Skip to main content

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना के तहत कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना के तहत दिव्यांगजनों और वंचितों की शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

शनिवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण के सभागार में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. केएन बरमोला के निर्देशन में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के बैनर तले ‘एक विश्वविद्यालय एक शोध’ योजना के अन्तर्गत इस कार्यक्रम में ब्लॉक गैरसैंण से 29 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।

एक विश्वविद्यालय एक शोध

 

Add new comment

Restricted HTML

  • You can align images (data-align="center"), but also videos, blockquotes, and so on.
  • You can caption images (data-caption="Text"), but also videos, blockquotes, and so on.